बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी
Amarnath Yatra की तारीख का हुआ ऐलान
जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ, 6 मार्च( विश्ववार्ता) बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. इस साल अमरनाथ यात्रा की तिथियों का ऐलान हो गया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. इस बार यात्रा को और सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की रहने, खाने और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 48वीं बोर्ड बैठक में इसका निर्णय लिया गया। प्रवक्ता ने बताया, “इस साल यात्रा तीन जुलाई को दोनों मार्गों-अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी और रक्षाबंधन के दिन नौ अगस्त को इसका समापन होगा।”
उन्होंने कहा कि इस बात पर भी चर्चा की गई कि आवश्यकता के अनुसार बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक श्रीनगर में भी इन सुविधाओं को उपयुक्त रूप से बढ़ाया जाना चाहिए। संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था और अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Trending Videos