पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरिंदर सिंह ढिल्लों को सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी
तीस साल आइपीएस अधिकारी की नौकरी करने के बाद लिया था VRS
चंडीगढ, 9 मई (विश्ववार्ता): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरिंदर सिंह ढिल्लों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए एक्स सर्विसमैन सेल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक पत्र में कहा गया है कि आपको पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक्स सर्विसमैन सैल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की राजा वडिंग की सिफारिश को पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव ने मंजूरी दे दी है और आपको तत्काल प्रभाव से पीपीसीसी के एक्स सर्विसमैन सैल का चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। यकीन है कि आप पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और आपकी नियुक्ति से कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा।
तीस साल आइपीएस अधिकारी नौकरी करने के बाद लिया VRS
1997 बैच के आइपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़ दी है। 30 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया है। ढिल्लों ने जब रिटायरमेंट लिया तो बातचीत में उन्होंने कहा कि वीआरएस लेकर वह खुद ऐसा महसूस कर रहे है जैसे पिंजरे से आजाद हो गए हो।
हालांकि उस दौरान उन्होंने कहा था कि राजनीति में आने का फैसला उनका परिवार करेगा। ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने अपनी 30 साल की सर्विस पूरी कर ली थी। 58 साल की उम्र हो गई थी।
परमपाल कौर भी ले चुकीं वीआरएस
वीआरएस लेकर राजनीति में आने वाले ढिल्लों पहले अधिकारी नहीं है। बीते दिनों आइएएस अधिकारी परमपाल कौर ने भी वीआरएस ली थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइंन कर ली थी। पार्टी ने उन्हें बठिंडा से उम्मीदवार बनाया है।
इसी साल 2015 बैच के आइएएस अधिकारी करनैल सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेजा था। वह कपूरथला के डीसी रह चुके है। लेकिन कई दिनों से तैनाती न मिलने से नाराज चल रहे थे। उनके सेवानिवृत होने को कुछ ही समय बचा था।