Champions trophy सेमीफाइनल-ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव
भारत ने नहीं किया कोई बदलाव ,रोहित लगातार 14वां टॉस हारे
चंडीगढ़, 4 मार्च (विश्ववार्ता) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा वनडे में लगातार 14वां टॉस हार गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली आए हैं, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि टीम इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ खेलने उतरेगी
ऑस्ट्रेलिया टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं है, इसके बावजूद टीम मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था।