चंडीगढ़, 4 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 28 फरवरी को आयोजित 12वीं के इंग्लिश पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह फैसला पंजाब के फीरोजपुर जिले के तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकंडरी स्कूल में सामूहिक नकल होने के कारण लिया गया। इस निर्णय से केंद्र संख्या 220681 के 115 छात्र प्रभावित हुए थे। यह निर्णय बोर्ड द्वारा भेजी गई फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के बाद लिया गया है।तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम को छात्रों को सामूहिक नकल करते हुए पाया। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, जिसके आधार पर इस सेंटर का पेपर रद्द कर दिया गया। इस निर्णय के कारण सेंटर संख्या 220681 के 115 विद्यार्थियों के पेपर रद्द हुए हैं।
फ्लाइंग स्क्वाड की रिपोर्ट
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि इंग्लिश पेपर के दिन फ्लाइंग स्क्वाड की 13 सदस्यीय टीम ने पुलिस सुरक्षा के साथ स्कूल का औचक निरीक्षण किया और वहां छात्रों को सामूहिक नकल करते पाया। इसके बाद बोर्ड ने इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी। हालांकि, बोर्ड ने इस रद्द हुए पेपर की नई तारीख अभी तक नहीं घोषित की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्रों को नई परीक्षा तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी।