ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए खोली बाहें
यूक्रेन के लिए 1.6 बिलियन पाउंड के मिसाइल सौदे का किया ऐलान
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यूक्रेन की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूके, कीव को 5,000 से अधिक एयर डिफेंस मिसाइलों की खरीद के लिए ब्रिटिश निर्यात वित्त के 1.6 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।
लंदन में पश्चिमी नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टारमर ने कहा, यह बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यूक्रेन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टारमर ने कहा कि इसका लक्ष्य यूक्रेन को सबसे मजबूत स्थिति में लाना है, ताकि देश बेहतर स्थिति में रहकर बातचीत कर सके।