पंजाब केबिनेट मीटिंग में उद्योगपतियों को दी ये बड़ी राहत
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता मे हुई मंत्रिमंडल की बैठक मे कई बडे अहम फैसलो पर मुहर लगाई गई जिसमे राज्य सरकार ने उद्योग जगत को बड़ी राहत देते हुए दो एकमुश्त निपटान (OTS) योजनाओं को मंजूरी दी है।
कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सौंद और सांसद संजीव अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। तरूणप्रीत सौंद ने मीडिया को बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के उद्योगपतियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण OTS योजनाओं को हरी झंडी दे दी है।