Punjab News:ट्रेन में सफर करने वाले जरा पढ ले ये जरूरी खबर
आज से इस तारिख तक ये ट्रेनेे रहेगी प्रभावित
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता)पंजाब मे ट्रेन में सफर करने वाले कही घूूमने का कार्यक्रम बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर पठानकोट सैक्शन पर बटाला रेलवे स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 3 मार्च से 13 मार्च तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान अमृतसर पठानकोट पैसेंजर (54611), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54614), अमृतसर-पठानकोट एक्सप्रेस (14633), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54616), पठानकोट वेरका (74674), वेरका पठानकोट (74673), अमृतसर-कादियां (74691) और कादियां-अमृतसर (74692) रद्द रहेंगी।
इसके अलावा, (74671) अमृतसर-पठानकोट 7 और 9 मार्च को 50 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। टाटानगर जम्मू तवी (18101) और संबलपुर-जम्मू तवी (18309) एक्सप्रेस 5 से 30 मार्च तक अमृतसर स्टेशन पर ही समाप्त होगी, जबकि जम्मू तवी-टाटानगर (18102) और जम्मू तवी सेबलपुर (18310) एक्सप्रेस 8 से 13 मार्च तक अमृतसर से ही प्रारंभ होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।