Punjab News: तहसीलदारों ने आज की हड़ताल की घोषणा
पंजाब की किसी भी तहसील में नहीं होगा काम
चंडीगढ़, 2 मार्च (विश्व वार्ता)-आज यानि 3 मार्च को पंजाब की सभी तहसीलों में कलम का प्रयोग नहीं होगा। पंजाब की सभी तहसीलों के तहसीलदारों ने आज सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। यह जानकारी पंजाब राजस्व अधिकारी एसोसिएशन द्वारा दी गई है। आज तहसीलों में किसी भी प्रकार का काम नहीं होगा। जिसके कारण आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब राजस्व अधिकारी एसोसिएशन ने सरकार और सतर्कता विभाग की कार्रवाई की निंदा करते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है।