Punjab CM Mann ने बुलाई मंत्रिमंडल की अहम बैठक
बैठक में budget session की तारीखों व व्यापारियों से जुड़े फैसलो पर हो सकती है अहम चर्चा
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई है जोकि आज 3 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में होगी। यह बैठक चंडीगढ़ में होगी। सूत्रो से खबर है कि बैठक मे कई बडे फैसलों को हरी झंडी दी जा सकती है। यह बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास स्थान सेक्टर-2, चंडीगढ़ में होगी। बैठक का एजेंडा अभी तक जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बजट सत्र की तारीखों व व्यापारियों से जुड़ा अहम फैसला ले सकते हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मीटिंग में मान सरकार व्यापारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है।