Banglades:” Civil Service के 25 कैडर के अधिकारी एक दिन की हड़ताल पर
जानें क्या है मामला
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता)बांग्लादेश सिविल सेवा के 25 कैडर के अधिकारियों ने रविवार को हड़ताल की घोषणा की। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने सरकारी अधिकारियों के निलंबन के विरोध में यह कदम उठाया।
बांग्लादेश में अंतर-कैडर भेदभाव उन्मूलन परिषद ने निलंबित सरकारी अधिकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पूरे दिन काम से दूर रहने की घोषणा की। देश के प्रमुख अख़बार द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार संगठन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारी विरोध के संकेत के रूप में अपने कार्यालयों के सामने काले बैज पहनकर और बैनर लेकर खड़े होंगे।
संगठन ने आरोप लगाया कि फेसबुक पोस्ट जैसे मामूली मामलों के लिए विभिन्न कैडर के 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया, लेकिन इसी तरह की गतिविधियों के लिए प्रशासनिक कैडर के सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगठन ने दावा किया, ‘प्रशासनिक कैडर ने 25 अन्य कैडर के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए भेदभावपूर्ण राज्य प्रणाली का फायदा उठाया।‘