चैंपियंस ट्रॉफी मे india vs new Zealand के बीच मुकाबला जारी
भारतीय बल्लेबाज धीरे धीरे शुरूआती झटको से उबरते हुए, स्कोर बोर्ड बढता हुआ
39 ओवर के खेल के बाद जानिये भारत का स्कोर
चंडीगढ़, 2 मार्च (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विलियम उरुरकी ने यंग के हाथों कैच कराया। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। पांड्या के साथ केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। इस समय भारत का स्कोर 39 ओवर के बाद 182 पर 5 विकेट है। अक्षर 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।