चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत और न्यूजीलैड के बीच मुकाबला हुआ शुरू
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
चंडीगढ़, 2 मार्च (विश्ववार्ता) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। डेवोन कॉनवे की जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें टॉस का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि वह पहले बल्लेबाजी का ही फैसला लेते। भारतीय प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। भारत चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है, जबकि सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज है। हार्दिक दूसरे पेसर की भूमिका निभाएंगे।