Delhi Government में बडा प्रशासनिक फेरबदल , मुख्यमंत्री कार्यालय में किये बड़े बदलाव
सीमा रेखा गुप्ता का सचिव इस आईएएस अधिकारी को बनाया गया
चंडीगढ़, 28 फरवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बारे में उप सचिव भैरब दत्त ने शासन की तरफ से निर्देश जारी किए हैं।
2007 बैच के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ के पद पर पूर्ण रूप से कार्यभार संभालेंगे। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि झा को आबकारी आयुक्त से हटाकर उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन राणा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर बने रहेंगे, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।