Chandigarh sect 26 Mandi को इस सैक्टर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू
चंडीगढ़, 26 फरवरी (विश्व वार्ता) Chandigarh प्रशासन की मंजूरी के बाद अब सेक्टर-39 में फल-सब्जियों की नई मंडी के लिए 23 एससीओ की ई-नीलामी प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी। इस प्रक्रिया की शुरुआत सेक्टर 39 में स्थित शॉप-कम-ऑफिस साइट्स की पहली नीलामी से होगी।
3.75 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर खुली बोली में कोई भी भाग ले सकता है। लीज होल्ड आधार पर दिए जाने वाले इन 120 गज के प्लॉट पर खरीदारों को तीन साल के भीतर निर्माण पूरा करना होगा।
सबसे पहले फल और सब्जियों के लिए 23 एससीओ का चयन किया गया है। इसकी नीलामी 1 से 31 मार्च तक होगी, जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है। 120 गज का प्लॉट होगा, जिसका आरक्षित मूल्य 3 करोड़ 75 लाख है।