Punjab News: इस जिले के डिप्टी कमिश्रर ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्व वार्ता) पंजाब के रोपड जिले के डिप्टी कमिश्नर रोपड़ हिमांशु जैन ने सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने डॉक्टर व सिविल सर्जन से बातचीत की तथा नशा मुक्ति केंद्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने और स्टाफ के लिए सरकार को जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही।
उपायुक्त हिमांशु जैन ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में सभी आवश्यक उपकरण, दवाइयां व जांच किट उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है ताकि पंजाब से नशे को खत्म किया जा सके।