Chandigarh मे मार्शल आर्ट मैच मे खेलते खेलते खिलाडी की हुई मौत
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्ववार्ता) देश मे जिस तरह से नौजवानो की खेलते, नाचते, जिम करते मौते हो रही है वे बेहद ही हैरानीजनक और रोंगटे खडे करने वाली है। ऐसा ही एक मामला मोहाली के पास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ुआं में चल रहे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चीन मार्शल आर्ट वुशू गेम के बीच एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मृतक की पहचान जयपुर के खिलाड़ी मोहित शर्मा के तौर पर हुई है मोहित शर्मा करीब तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप में भाग लेने गए थे। जयपुर से परिवारजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं में मैच चल रहा था। मोहित अपने प्रतिद्वंदी से मैच जीत रहा था। उसके साथी खिलाड़ी उसका हौसला बढ़ा रहे थे, लेकिन अचानक वह मुंह के बल मैट पर गिर गया