Punjab or haryana highcourt मे आज नही हो रहा है काम
bar association ने इस कारण से काम न करने का लिया फैसला
चंडीगढ़, 24 फरवरी (विश्ववार्ता) प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) अधिनियम, 2025 के विरोध को लेकर आज चंडीगढ मे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने काम न करने फैसला किया है। यह निर्णय 21 फरवरी को एसोसिएशन की कार्यकारी समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था।