कुछ ही देर मे किसानों को PM Modi की बड़ी सौगात
आज जारी करेंगे 19वीं किस्त
चंडीगढ़, 24 फरवरी (विश्ववार्ता) कुछ ही देर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस तरह होली से पहले पीएम किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं.
कितने किसानों को मिलेगा फायदा?
पिछली बार 9.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था. इस बार यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. अब तक 3.86 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब तक 110 मिलियन (11 करोड़) किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.