मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
चंडीगढ, 8 मई (विश्ववार्ता): बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रात पार्टी से जुड़ी अहम फैसले की जानकारी दी. मायावती ने बताया कि उनके भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर पद से हटाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि उन्होंने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन पार्टी के हित में उन्हें दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
आकाश आनंद ने आतंकवादी से की थी भाजपा की तुलना
गौरतलब है कि सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।
आकाश आनंद की पॉलिटिकल लॉन्चिंग नगीना से हुई थी। नगीना सीट पर दलित बिरादरी का वोट बैंक बड़ी संख्या में है। इस लॉन्चिंग के जरिए मायावती ने दलित समाज में एक बड़े नेता की एंट्री का आभास कराया था। आकाश आनंद ने मायावती का राजनीतिक वारिस घोषित होने के बाद 6 अप्रैल को पहली सभा की। नगीना सीट से उतरे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर सीधा निशाना साधा था। उन्होंने चंद्रशेखर को युवाओं का दुश्मन करार दिया था। कुछ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया, जिसको लेकर उन पर उंगली उठने लगी।
2. इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 7, 2024