Cricket News”: Shubman gill की शानदार पारी देख Wasim akram ने की जमकर तारीफ
कहा ‘विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर
चंडीगढ़, 22 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ते हुए नाबाद 101* रनों की पारी खेली. गिल ने 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया. उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गिल की पारी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. टेन स्पोर्ट्स से बातचीत में वसीम ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि शुभमन गिल विश्व क्रिकेट के अगले बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिच की स्थिति को समझते हुए बल्लेबाजी की, भले ही उन्होंने 129 गेंदें खेलीं, लेकिन उन्होंने मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खेल दिखाया, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है।
वसीम अकरम ने आगे कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में यह उनका पहला ही मैच था और उन्होंने शानदार शतक जड़ा. मेरी नजर में इस वक्त वनडे क्रिकेट में गिल सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक (107 रन) जड़ा, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 5 विकेट झटके और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।