Breaking News: Punjab के इस जिले मे पुलिस ने किया टारगेट किलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के 2 गुर्गे को दबोचा
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) पटियाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टारगेट किलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए दी है। जिनसे 5 पिस्तौल (तीन .32 कैलिबर पिस्तौल, एक .30 कैलिबर पिस्तौल और एक देशी .315 पिस्तौल के साथ 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देश पर मोहाली और राजपुरा में टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा गया था।
उनकी गिरफ्तारी से प्तमोहाली और प्तराजपुरा में टारगेट किलिंग से संबंधित दो पिछले मामलों का भी समाधान हुआ है। दोनों आरोपियों का आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है, उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1892852477294502379?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1892852477294502379%7Ctwgr%5E2cc992949ed2d45da8c0068048854c5aa573304c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fpunjab%2Ftarget-killing-module-busted-patiala-2-henchmen-foreign-gangster-goldie-dhillon-arrested%2F