Breaking News: Delh CM रेखा गुप्ता का बड़ा एक्शन
पूर्व सरकार के नॉन ऑफिशियल स्टाफ की सेवाएं की खत्म
आदेश में क्या-क्या कहा गया ?
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपना कार्यभार संभालने के बाद पूरे एक्शन में हैं। नई सरकार के गठन के बाद ही दिल्ली में एक्शन होने लगा है। दरअसल, नवगठित सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के लिए तैनात किए गए स्टाफ को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। ऐसे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि, वे अपने संबंधित मूल विभागों को रिपोर्ट करें।
आदेश में कहा गया है, ‘विभिन्न विभागों, संगठनों, निगमों, बोर्डों और अस्पतालों समेत के सभी अधिकारी और कर्मचारी, जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में ‘डायवर्टेड क्षमता में तैनात’ हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त माना जाएगा और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने संबंधित विभागों, बोर्डों, स्वायत्त निकायों, निगमों, अस्पतालों आदि को रिपोर्ट करना होगा।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय जीएडी को नए प्रस्ताव भेजेंगे। हालांकि, दानिक्स, डीएसएस और स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक नए शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री, मंत्रियों के अधीन अपने संबंधित कार्यालयों में काम करना जारी रखेंगे।