CBSE ने किया बड़ा एलान
साल में दो बार होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा
पढिये क्या है पूरी खबर
चंडीगढ़, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के तनाव से दूर करने के मकसद से सीबीएसई ने पैटर्न में बदलाव का फैसला लिया है। अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों और शिक्षाविदों के सुझाव लेने के लिए इस मसौदे को 24 फरवरी तक सार्वजनिक कर दिया जायेगा. इसमें मिले सुझावों पर आगे की रूपरेखा तय होगी।
सीबीएसई बोर्ड का नया सत्र इसी अप्रैल में शुरू होगा. इसके आसपास बोर्ड की ओर से साल में दो बार 10वीं और 12वीं परीक्षा की अधिसूचना भी जारी हो जायेगी। नई प्रणाली के तहत छात्रों के पास वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा देने और अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को बनाए रखने का विकल्प होगा। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये योजना विद्यार्थियों में परीक्षा के दबाव को कम करने और छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का अवसर देगी।