वित्तमंत्री Harpal cheema ने इस जिले मे किया नए कॉरिडोर का शिलान्यास
चंडीगढ़, 17 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जिला संगरूर बार एसोसिएशन के समारोह में मुख्य अतिथि थे और विधायक नरिंदर कौर भारज विशेष अतिथि थीं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज जिला न्यायालय में वकीलों के चैंबर कॉम्प्लेक्स में ब्लॉक ए को सर्विस ब्लॉक से जोडऩे वाले नए कॉरिडोर की आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि जैसे ही जिला बार एसोसिएशन संगरूर द्वारा कॉरिडोर का मामला उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने इसके निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की ग्रांट जारी कर दी तथा अब इसका निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।
आधारशिला रखने के बाद चैंबर कांप्लेक्स में जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए तथा संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भारज विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।