हे भगवान खुशियां बदली मातम मे, घोडी पर बैठे दूल्हे को ऐसे ले गई मौत अपने आगोश मे
खुशियों को लगा ग्रहण, शादी समारोह मे हर जगह पसरा मातम
चंडीगढ़, 16 फरवरी (विश्ववार्ता) आज समाज मे जैसा दौर चल रहा है वह बेहद ही डरावना है। इन दिनों अचानक मौत के मामले एकदम से बढ़ गए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि, लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। आज किस कदर लोग अचानक से चलते-फिरते मौत के मुंह में समा जा रहे हैं। यह देखना बेहद डरावना हो गया है। कब तक हम यूं ही आएदिन ऐसी मौतों को देखते रहेंगे और बेबस होंगे। अब मध्य प्रदेश से सामने आए एक ऐसे ही मामले ने हैरान-परेशान कर दिया है।
एमपी के श्योपुर में घोड़ी चढ़े एक दूल्हे की अचानक सांसें थम गईं और उसकी मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। दूल्हे की अचानक मौत का रुढ्ढङ्कश्व वीडियो सामने आया है।
दूल्हे ने डांस भी किया था
घटना के संबंध में यह जानकारी मिल रही है कि, जब दूल्हा दुल्हन के दरवाजे बारात लेकर पहुंचा तो इस दौरान उसने डांस भी किया था। इसके बाद वह घोड़ी चढक़र आगे पहुंचा। इसके बाद रस्म के अनुसार, जब दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतारा जाने लगा तो इस दौरान ही अचानक से दूल्हे की हालत बिगडऩे लगी। वह बेचैन होता देखा गया।
हालांकि, आसपास मौजूद लोग दूल्हे की हालत को समझ नहीं पाये। आखिर कुछ देर बाद दूल्हा घोड़ी पर ही मुंह के बल औंध गया और फिर दोबारा उठा ही नहीं। जिससे मौके पर हडक़ंप मच गया। वहीं आसपास मौजूद परिवार वाले और आए हुए लोग भागकर दूल्हे के पास पहुंचे। लेकिन दूल्हे को बचाने की कोई भी कोशिश हो पाती।
इससे पहले ही घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे की सांसें रुक चुकी थीं। खैर फिर भी आननफानन में परिजन और बाराती दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भी चेकअप के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, दूल्हे को हार्ट अटैक आया। जिससे उसकी अचानक मौत हो गई।