क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
CBI ने 11 स्थानों पर छापेमारी की
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) सीबीआई ने क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुल 11 जगहों पर छापे की कार्रवाई की है। इस दौरान सीबीआई ने कैश, अमेरिकी डॉलर और सोना समेत अन्य सामग्री बरामद किया।
CBI ने यह कार्रवाई अपने चल रहे मामले (RC 14/2023) की जांच के तहत की। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B (षड्यंत्र), 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66D के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी सरकारी अधिकारियों का रूप धारण करके लोगों से ठगी कर रहे थे। वे तकनीकी सहायता देने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे और उनकी कमाई को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर अलग-अलग खातों में भेज देते थे।
इस मामले में CBI ने पहले ही तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन आरोपियों पर जबरन वसूली (धारा 384 IPC) का भी आरोप है। छापेमारी के दौरान यह जानकारी मिली कि आरोपी अवैध VoIP कॉलिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे और डार्कनेट (इंटरनेट का गुप्त हिस्सा) के माध्यम से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे।
हालांकि, CBI अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। जांच के दौरान CBI यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपियों ने कितने लोगों को ठगा और अब तक कितना पैसा हेरा-फेरी किया। गिरोह के नेटवर्क का विस्तार कितने स्थानों तक हुआ है, इसका पता लगाना भी CBI के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि ठगी के शिकार सभी लोगों को न्याय मिल सके।