नशे के खिलाफ सीआईए की बडी कार्रवाई जारी
टीम ने कुल इतने किलो अफीम सहित तस्कर को दबोचा
चंडीगढ़, 10 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के जिला फिरोजपुर में सीआईए टीम को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर अफीम लेकर आ रहे एक नशा तस्कर दलेर सिंह पुत्र मेजा सिंह वासी गांव महिमा को गिरफ्तार किया है ।
यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार, डीएसपी बलकार सिंह और सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार जब सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और उनकी पुलिस पार्टी गांव कुलगढ़ी के एरिया में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि दलेर सिंह नाम का नशा तस्कर अफीम बेचने का धंधा करता है जो इस समय अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 05 एजे 3956 पर जीरा की ओर से अफीम लेकर आ रहा है तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी की गई और मोटरसाइकिल पर आ रहे इस नशा तस्कर को जब पुलिस पार्टी ने रोक कर तलाशी ली तो उससे 4 किलो अफीम बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना कुलगढ़ी फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि माननीय अदालत में पेश कर इस नशा तस्कर का पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड संबंधों की जांच की जाएगी तथा पता लगाया जाएगा कि यह तस्कर अफीम कहां से लेकर आया था और उसने आगे कहां सप्लाई करनी थी ?