Panchkula में Haryana सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक खत्म
निर्वाचित सदस्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जीते हुए सदस्यों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद HSGMC चुनाव आयुक्त जस्टिस एच एस भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि क्योंकि अभी हरियाणा में कॉप्शन रूल नहीं बने हैं इसलिए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं किया गया है। आज बैठक में केवल चर्चा ही हुई है।
सदस्यों का कहना है कि रिटायर्ड जस्टिस एच एस भल्ला की तरफ से 9 सदस्यों को चुना जाना था, लेकिन सरकार के इशारे पर यह कहा गया कि अभी सदस्यों को चुनने का नियम नहीं बनाया गया है। इसके बाद सभी बैठक स्थगित करके बाहर आ गए। वहीं, इस मामले पर बाहर आने पर जगदीश झींडा ने कहा कि धरना प्रदर्शन करने वालों को नियम नहीं मालूम है, ये धरना प्रदर्शन बेवकूफी भरा है।