Chandigarh Police विभाग में फिर हुआ बडा तबादला
पढिये पूरी लिस्ट
चंडीगढ़, 15 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा की राजधानी व चंडीगढ मे एक बार फिर पुलिस विभाग में बडा फेरबदल देखने को मिला । इस बार एकसाथ सात इंस्पेक्टर पद के अधिकारियों का तबादला किया गया है। उच्चाधिकारियों की तरफ से तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में इंस्पेक्टर राम दयाल, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, रीना यादव, इंस्पेक्टर सुखद्वीप सिंह, इंस्पेक्टर रनजीत सिंह, इंस्पेक्टर शेर सिंह और इंस्पेक्टर सरिता रॉय शामिल हैं।इंस्पेक्टर राम दयाल अभी तक पुलिस स्टेशन मनीमाजरा के एसएचओ थे। इंस्पेक्टर शेर सिंह पीओ एंड समन सेल के इंचार्ज थे। अब उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट मॉनिटरिंग सेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, सरिता रॉय के पास इंटिग्रेटिंड कमांड सेंटर में कंप्यूटर सेल एंड कैंटीन का कार्यभार था। अब उन्हें कंप्यूटर सेल और लॉ एंड ऑर्डर और सीपीडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।