Weather update: Punjab, Haryana में मौसम को लेकर आया बडा अपडेट सामने
तेज हवाओं से मौसम मे ठंडक
चंडीगढ़, 13 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब और हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की हैं कि पिछले 24 घंटों में तापमान में 1.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि दोपहर के समय लोगों को कडक़ती धूप के बीच गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 2 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी जिससे लोगों को ठंड का अहसास होगा।
इस बार पहाड़ों पर कम बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड कम पड़ी है और आगे भी ठंड बढऩे के कोई आसार नहीं है। इसके साथ ही फरवरी महीने में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है। पंजाब के कई जिलों में तो फरवरी में बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। मौसम में इतना अधिक बदलाव चिंता का विषय बना हुआ है।