पंजाब में आज से महापंचायत
बठिंडा में किसान मोर्चा की 3 दिवसीय महापंचायत
किसान नेता डल्लेवाल के अनशन का 78वां दिन
चंडीगढ़, 11 फरवरी (विश्ववार्ता): पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी सीमा पर 13 फरवरी 2023 से जारी किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने वाला है। इसी के मद्देनजर, किसान 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर किसान आज, 11 फरवरी से तीन महापंचायतों का आयोजन करने जा रहे हैं। पहली महापंचायत रतनपुर सीमा पर होगी। मोर्चा 11, 12 और 13 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं पर गैर-राजनीतिक महापंचायत का आयोजन करेगा।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को 78 दिन हो गए हैं। उन्होंने सात दिन बाद मेडिकल सहायता लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा, किसान आज सुबह बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।