Big Breaking News: दिल्ली में Punjab के आप विधायकों की बैठक खत्म
चंडीगढ़, 11 फरवरी (विश्ववार्ता): दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है। इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ आज दिल्ली में बैठक खत्म हो गई है।
पंजाब के पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का कहना है कि दिल्ली में यह बैठक विधानसभा चुनाव में पंजाब के मंत्रियों और विधायकों को दी गई जिम्मेदारी, हार के कारणों और अपनी कमियों पर मंथन करने को लेकर बुलाई गई है। वहीं, पार्टी के ही कुछ विधायकों का कहना है कि सीएम मान के साथ सभी को दिल्ली तलब करने के पीछे पंजाब में आप की हुकूमत को बरकरार रखने के लिए संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुमंत्र देंगे।
केजरीवाल का यह गुरुमंत्र न केवल 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अहम होगा, बल्कि दिल्ली में आप की हार को पंजाब में एक अवसर के रूप में भुना रही कांग्रेस की काट निकालने से भी जुड़ा होगा।