फिल्म ‘छावा’ का गाना ‘Aaya re toofan,’ रिलीज
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता)बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा का गाना ‘आया रे तूफ़ान’ रिलीज हो गया है। फिल्म छावा के ट्रेलर और पहले गाने जाने तू को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, मेकर्स ने ‘छावा’ का दूसरा गाना ‘आया रे तूफ़ान’ रिलीज कर दिया है। इस गाने को ए.आर. रहमान और वैशाली सामंत ने अपनी आवाज़ दी है।
इस फिल्म में विक्की कौशल,महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।