चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट से पहले आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल मुश्किल में आते दिख रहे हैं। दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम केजरीवाल के आवास पहुंची है।
ACB की टीम केजरीवाल से उस संबंध में पूछताछ करने के लिए आई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी से उनके उम्मीदवारों को फोन आ रहे हैं और उन्हें आप का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली एलजी के प्रधान सचिव ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को रिश्वत की पेशकश के आरोप पर एसीबी जांच कराने के लिए दिल्ली मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। बीजेपी द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को इस संबंध में शिकायत दी गई थी। जिसके बाद एलजी के प्रधान सचिव द्वारा जांच के लिए कहा गया।
बीजेपी ने एलजी से AAP की शिकायत करते हुए कहा है कि, केजरीवाल की तरफ से लगाया गया आरोप झूठा और निराधार है और इसके पीछे का उद्देश्य बीजेपी की छवि खराब करना और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करना है।
एसीबी के मुताबिक, जांच के आदेश के तहत टीम केजरीवाल के आवास पर आई है। केजरीवाल के उस आरोप की जांच की जाएगी। जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त की बात कही है। टीम यह जानकारी हासिल करेगी कि जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है। क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि एसीबी की टीम केजरीवाल के अलावा संजय सिंह से भी पूछताछ कर सकती है।