Delhi Election Result से पहले केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
चंडीगढ़, 7 फरवरी (विश्ववार्ता) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी में बड़ी हलचल को देखते हुए सूत्रो से खबर सामने आ रही है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 उम्मीदवारों की एक अहम बैठक बुलाई है जोकि चल रही है।
बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले हो रही है और इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि यह ‘ऑपरेशन लोटस’ के आरोपों के बीच बुलाई गई है।आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले ‘आप‘ के 7 विधायकों को पार्टी छोडऩे के लिए 15-15 करोड़ रुपए की पेशकश की जा रही है।