Prayagraj महाकुंभ में फिर भीषण आग
मचा हड़कंप
चंडीगढ़, 7 फरवरी (विश्ववार्ता) प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज एक बार फिर आग लगी है। मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं. फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में भीषण आग लग गयी । टैंट में आग लगते ही लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया और मौके पर मौजूद प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि पास के अन्य टैंट में रह रहे लोग बाहर निकल जाएं। हालांकि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुंरत ही आग पर काबू पाया है। बता दें कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।