वनडे सीरीज के पहले मुकाबले मे India ने England को किया ऑलआउट
भारत को जीत के लिये इतने रनो का लक्ष्य
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) इंग्लैंड ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 249 रन का लक्ष्य दिया है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लिश टीम टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 47.4 ओवर में 249 रन पर ऑलआउट हो गई।
डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत की ओर से हर्षित और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।