इस जिले मे प्रशासन ने बढाई स्कूलों की छुट्टियां
इस तारिख तक बंद रहेगे स्कूल, ये बड़ी वजह आई सामने
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे है महाकुंभ के आयोजन को लेकर और वाराणसी में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठ फरवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह कदम सुरक्षा और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी, अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि वाराणसी के शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 8 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह आदेश सरकारी, शासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। इन स्कूलों में इस दौरान केवल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे। इन स्कूलों में किसी प्रकार का अवरोध नहीं रहेगा और छात्र अपनी नियमित पढ़ाई कर सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में स्कूल बंद होने के बावजूद, कुछ कार्य जारी रहेंगे। सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में डीबीटी प्रोसेसिंग, आधार सीडिंग और स्कूल की मरम्मत, रंग-रोगन जैसे कार्य चलेंगे। इसके लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ताकि इन गतिविधियों की निगरानी की जा सके।