Punjab News: लुधियाना जिले मे पुलिस ने किया लूटपाट करने वाले गिरोह का बडा पर्दाफाश
इतने आरोपियों को दबोचा
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले की बस्ती जोधेवाल थाना पुलिस ने डकैती करने वाले गिरोह का बडा भंडाफोड करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, जिनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनके के पास से 15 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल फोन और दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी दविंदर चौधरी ने बताया कि थाना प्रमुख जसवीर सिंह जी के नेतृत्व में बस्ती जोधेवाल और सलेम टाबरी इलाके में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 15 मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग लूटपाट के लिए मासूम लोगों को अपना निशाना बनाते थे और इनका एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं।