India vs England के बीच पहले वनडे का खेल जारी
10 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर बनाये इतने रन
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इंग्लैंड इस समय 15 ओवर के बाद 100 रनो पर 3 विकेट बना लिये है। एक समय इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाए थे, लेकिन हर्षित ने मैच में वापसी कराई और इंग्लैंड ने दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए।
इंग्लैंड इस समय 16 ओवर के बाद 100 रनो पर 3 विकेट बना लिये है।
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार गेंदों के अंदर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। 11वां ओवर करने आए हर्षित ने पहले इस ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेत को आउट किया फिर ओवर की अंतिम गेंद पर हैरी ब्रूक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर चलता किया। ब्रूक खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई है। एक समय इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाए थे, लेकिन हर्षित ने मैच में वापसी कराई और इंग्लैंड ने दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए।