Breaking News: पंजाब में कांग्रेस विधायक के खिलाफ Income Tax Department ने की बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता): पंजाब में कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने आज सुबह दोआबा में कांग्रेस नेता के घर पर छापा मारा। विभाग की टीम सभी नेताओं के ठिकानों पर जांच कर रही है। बताया जा रहा कि चंडीगढ़, जालंधर में भी टीम ने दबिश दी है।
स्थानीय पुलिस भी इस कार्रवाई की पहले से जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं चार से पांच गाड़ियों में आई टीम के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान विधायक के आवास के सभी गेट अंदर से बंद थे।
वहीं आयकर विभाग की जांच के दौरान विधायक राणा गुरजीत सिंह के कार्यालय के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद मिले। सुबह से ही केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के अधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री मौजूदा विधायक राणा गुरजीत के करीबी के घर के अंदर जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल छापेमारी के कारणों और जांच के विवरण के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे । इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।