भारत सरकार की सख्त चेतावनी
कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools या Apps का इस्तेमाल
चंडीगढ़, 6 फरवरी (विश्ववार्ता): आज इंटरनेट की एडवांस दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग बड़े पैमाने पर AI का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इस बीच अब AI को लेकर भारत सरकार ने सख्त चेतावनी जारी कर दी है। सरकारी कर्मचारियों को भूलकर भी AI Tools या Apps का इस्तेमाल न करने को कहा गया है। इसके पीछे बड़े खतरे को कारण बताया गया है।
दरअसल, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर चेतावनी जारी की है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि, कर्मचारी कार्यालय उपकरणों पर AI Tools या Apps का इस्तेमाल करने से बचें। यानि ChatGPT और DeepSeek जैसे AI टूल्स और एप्लीकेशन के उपयोग पर एक प्रकार से प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में कहा गया है कि कई सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय के कंप्यूटर और लैपटॉप पर AI टूल्स और ऐप्स जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि का उपयोग कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप संवेदनशील सरकारी डेटा और भारत सरकार के गोपनीय दस्तावेज़ों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके पीछे का उद्देश्य संवेदनशील सरकारी डेटा की सुरक्षा को सुनिक्षित करना और संभावित साइबर खतरों को रोकना है।