Baraut में जैन निर्वाण महोत्सव में बड़ा हादसा ..
निर्वाण महोत्सव के दौरान ढहा मंच
इतने लोगो की मौत से मचा हडकंप
सुबह करीब आठ बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वावधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। मान स्तंभ परिसर में बनाए गए अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां टूटने से मंच गिर गया और करीब 80 श्रद्धालु घायल हो गए।