अमृतसर को आज मिलेगा नया मेयर
चंडीगढ़, 27 जनवरी (विश्ववार्ता) अमृतसर नगर निगम के नवनिर्वाचित 85 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। इसके साथ ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज सोमवार को शाम 4:00 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डिवीजनल कमिश्नर जालंधर रेंज अरुण सेखड़ी शाम को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। सभी पार्षदों को शाम 4 बजे पहुंचने का समय दिया गया है। इस अवसर पर सभी 85 नवनियुक्त पार्षद एक साथ शपथ लेंगे। गौरतलब है कि मेयर का चुनाव जीतने के लिए 46 सदस्यों का बहुमत आवश्यक है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिवीजनल कमिश्नर जालंधर रेंज नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग में इसकी घोषणा करेंगे। महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और वरिष्ठ महापौर के पदों के लिए पार्टी और उसके उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। जिस भी पार्टी के पास 46 या उससे अधिक सदस्य होंगे, वह तीनों पदों पर काबिज होगी।