बडी राहत: अमूल दूध के बाद अब इस कंपनी ने भी घटाये दूध के दाम
जानिये अब क्या है दूध की कीमतें
चंडीगढ़, 26 जनवरी (विश्ववार्ता) आने वाले बजट 2025 के लिए देश की जनता की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हुई हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले, उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दूध और सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखी गई है। खासकर अमूल और वेरका जैसी प्रमुख डेयरी कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें घटाई हैं।
पंजाब की सहकारी संस्था वेरका ने भी दूध की कीमतों में एक रुपये की कमी की है। अब वेरका टोंड मिल्क की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि वेरका फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से घटकर 67 रुपये हो गई है।
अमूल ने भी पूरे देश में दूध की कीमतों में एक रुपये की कमी की घोषणा की है। दिल्ली में अब अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये से घटकर 67 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि अमूल ताजा दूध की कीमत 56 रुपये से घटकर 55 रुपये प्रति लीटर हो गई है।