Delhi Assembly Eections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र पार्ट-3 किया जारी
चंडीगढ़, 26 जनवरी (विश्ववार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया. इस दौरान शाह ने 50 हजार सरकारी नौकरियां देने का वादा किया. साथ ही 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने का भी ऐलान किया. शाह ने दिल्ली की AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.
इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, “आज हम दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प का अंतिम हिस्सा प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी पार्टी जो वादे करती है, उसे पूरा भी करती है। हमने इस संकल्प पत्र को तैयार करने से पहले बहुत से लोगों से सुझाव लिया था, ताकि यह जनता की वास्तविक जरूरतों को पूरा कर सके।” उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों से वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। फिर वह भोला सा चेहरा लेकर सामने आ जाते हैं।”
बता दें कि बीजेपी का पहला संकल्प पत्र महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण पर जोर देता है। इसमें पार्टी ने यह वादा किया था कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार और सुरक्षा मिलेगी और उनके रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे।
दूसरा संकल्प पत्र, बिजली, पानी और बुनियादी सेवाओं…
वहीं बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र बुनियादी सेवाओं पर केंद्रित है। इसमें बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सेवाओं के सुधार पर ध्यान दिया गया है। यह वादा किया गया है कि दिल्ली के हर क्षेत्र में इन सेवाओं की स्थिति में सुधार होगा।