Chandigarh मेयर Election के लिए सजा रण
आम पार्टी की प्रेमलता से होगा भाजपा की हरप्रीत कौर का कडा मुकाबला
चंडीगढ़, 25 जनवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ मेयर चुनाव के लिए रण पूरी तरह से सज चुका है। चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज नामांकन भरे गए। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रेमलता और भाजपा की हरप्रीत कौर बबला के बीच मुकाबला होगा। सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी और भाजपा के बिमला दुबे के बीच मुकाबला होगा। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस की तरुणा मेहता और भाजपा के लखबीर बिल्लू के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।