आईपीएल-2024 कोलकत्ता ने सुनील नरेन के आलराउंडर प्रदर्शन के दम पर हासिल की बड़ी जीत
अंक तालिका में शीर्ष पर कोलकाता
चंंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता):ईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार (5 मई) को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केकेआर की टीम सीजन की अपनी 8वीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही. इसके साथ ही वह अंकतालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. कोलकाता के खाते में 18 (+1.453) अंक हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास भी 18 (+0.622) अंक हैं, लेकिन वह रनरेट के आधार पर केकेआर से पीछे है।
केकेआर के गेंदबाजों के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज आज रन के लिए हमेशा जूझते हुए ही नजर आए. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ही कुछ देर तक केकेआर के गेंदबाजों का सामना कर पाए. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 171.43 की स्ट्राइक रेट से 36 रन का योगदान दिया.। इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले।
इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, लखनऊ का नेट रनरेट -0.371 हो गया और टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई। लखनऊ अब अपना अगला मुकाबला आठ मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। वहीं, कोलकाता 11 मई को आईपीएल का 60वां मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर में खेलती नजर आएगी।