Weather update: Punjab, Haryana सहित ट्राईसिटी में मौसम ने ली बडी करवट
तेज धूप लगी चुभने, शुरू हुई गर्मी
24 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
चंडीगढ़, 23 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी मे अब मौसम बडी करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब और दो पड़ोसी राज्यों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. जिसके चलते आज पंजाब के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वही अब पंजाब, हरियाणा व ट्राईसिटी मे दिन मे तेज धूप चुभने लगी है और तेज धूप मे बैठा नही जा रहा है।
पंजाब के पठानकोट, रूपनगर और एसएएस नगर में आज बारिश होने की संभावना है. कल यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और यह तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है।
वहीं हरियाणा में बुधवार रात को मौसम में बदलाव हुआ. नारनौल में बूंदाबांदी शुरू हुई. मौसम विज्ञानियों ने 22 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ ही 13 जिलों में वर्षा की संभावना व्यक्त की थी।