Punjab का जवान आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद
शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर
दो साल पहले सेना मे हुआ था भर्ती
चंडीगढ़, 23 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के मानसा का जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। उसने आज दोपहर तक उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचेगी। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और अभी शादी भी नहीं हुई थी।
च मानसा जिले के गांव अकालिया निवासी अग्निवीर जवान लवप्रीत सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल हुए थे। शहीद जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तैनात थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान की ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। लवप्रीत सिंह की शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई।